न्यास के रहवासी त्रस्त: नगरपालिका के अधिकारी मस्त

Post by: Poonam Soni

पत्र संपादक के नाम

महोदय,

न्यास कॉलोनी में हर बार बारिश के मौसम में शीवर लाईन चॉक हो जाती है। परिणामस्वरूप मकानों में गन्दा पानी भर जाता है । प्रशासनिक अधिकारी ये तर्क देते हैं कि कॉलोनी निवासियों ने शीवर लाईन पर अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन जब अतिक्रमण किया जा रहा था तब ये अधिकारी क्या कर रहे थे। उन्होंने किये जा रहे अतिक्रमण को रोका क्यों नहीं जबकि नगरपालिका के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी न्यास कॉलोनी में ही निवास करते हैं। फिर जब सामने की सड़क का पानी घरों में भरता है तब उसका भी आपके पास कोई जवाब नहीं है । असल में ये स्थिति लगातार बारिश होने से पार्क का पानी सड़क पर आ जाने तथा नाली ओव्हर फ्लो होने की वजह से बनती है । उल्लेखनीय है कि श्री प्रकाश वल्लभ सोनी पार्क के समक्ष स्थित एल.आई.जी 77 से 91 के ठीक सामने की नाली अक्सर बारिश में इसी कारण ओव्हर फ्लो हो जाती है, क्योंकि नाली के पानी के निकास के लिए आगे कोई रास्ता भी नहीं है। दरअसल ये समस्या एल.आई.जी 91 से 104 के बीच की नाली अवरुद्ध हो जाने की वजह से उत्पन्न हुई है। ज्ञातव्य है कि ये नाली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कॉलोनी के निवासी वर्षों से इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को करते आ रहे हैं मगर किसी ने भी इस समस्या की गम्भीरता को नहीं समझा । मैंने तो इसकी शिकायत सी एम हेल्प लाईन में भी की थी लेकिन नगरपालिका के गैर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों ने सी.एम हेल्प लाइन तक को गुमराह कर दिया । इसलिये समस्या जस की तस है । इधर नगरपालिका परिषद में बिना सी.एम.ओ और अध्यक्ष के अधिकारी कर्मचारी मस्त हैं और नगरपालिका प्रशासक अपने आप में व्यस्त हैं ।

विनोद कुशवाहा
न्यास कॉलोनी
इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!