खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही जारी
भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया(Collector Avinash Lavania) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग(Food safety department) ने कार्यवाही तेज कर दी है। गुरूवार को लगातार तीसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही। चलित लैब के अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा दूध डेयरी(Milk dairy), से पनीर(cheese), घी(Ghee) व होटलों(Hotel) से तेल के सेम्पल(Sample) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत सील(Seal) कर जप्त किए गए। 53 सर्विलांस व 6 लीगल सेम्पल लिए गए। अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस, मास्क की जांच भी मौके पर की गई। उक्त विशेष अभियान अगले 10 दिनों तक लगातार जारी रहेगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अगले 10 दिनों तक लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।