इटारसी। मसीह समाज 2 अप्रैल को पॉम संडे मनायेगा। इस दौरान नगर में एक शांति रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली फ्रेन्ड्स स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस फ्रेन्ड्स स्कूल कैम्पस में ही संपन्न होगी।
इटारसी नगर के मसीही समाज द्वारा खजूर रविवार के दिन शांति रैली प्रात: 11 बजे से निकाली जाएगी। यह रैली बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस फ्रेन्ड्स स्कूल कैम्पस में सामूहिक प्रार्थना व आराधना के साथ सम्पन्न होगी। पॉस्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष पवार ने बताया कि इस वर्ष की रैली का नेतृत्व फ्रेन्ड्स चर्च देशबंधुपुरा कर रहा है।
नगर की समस्त कलीसियाओं के पॉस्टर्स डॉ सुभाष पवार, सभापति डेनिस जोनाथन, फादर विलियम विन्सेट, पॉ. राहुल दास, पॉ. ज़ैदी खान, सभापति अश्विन नंदा, पॉ. शैलेन्द्र विलियम, पॉ. देवेंद्र, पॉ. सतीश भिंगारदिवे व क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भानु ने मसीही समाज से आव्हान किया है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रैली को सफल बनाएं।