इटारसी। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जेपीएस जोहर (JPS Johar) भोपाल (Bhopal) से अपनी आधिकारिक यात्रा पर लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्रथम वाइस गवर्नर लायन मनीष शाह पिपरिया (Manish Shah Pipariya), द्वितीय वाइस गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ उज्जैन (Praveen Vashishtha Ujjain) तथा पूर्व गवर्नर लायन अनिल झा (Anil Jha) विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni), सचिव लायन कामेश अग्रवाल (Kamesh Aggarwal), कोषाध्यक्ष लायन अर्जुन नवलानी (Arjun Navalani) ने इस यात्रा के उपलक्ष्य पर प्राथमिक शाला एवम आंगनवाड़ी गरीबी लाईन तथा शासकीय शाला एवम आंगनवाड़ी सोनासांवरी के 185 बच्चों को स्वेटर वितरित किया।
इसके पश्चात क्लब द्वारा सभा का आयोजन कर समारोह पूर्वक क्लब स्थापना दिवस मनाया गया। सेवा गतिविधि लायन शरद गुप्ता, लायन अर्जुन मेघानी, लायन हरीश मालवीय के नेतृत्व में संपन्न की गई। वहीं समारोह लायन गुलाबचंद अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन विजयपाल मनवानी, लायन दीपक चौरसिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
संपूर्ण कार्यक्रम में लायन प्रकाश खंडेलवाल, लायन अशोक खंडेलवाल, लायन अशोक लालवानी, लायन अतुल अग्रवाल, लायन कीर्ति झा, लायन सुनीता अग्रवाल, लायन अशोक गुरबानी, लायन सुरेश नवलानी, लायन मंजू गुप्ता, लायन प्रिया मनवानी, लायन सोनम अग्रवाल, लायन प्रकाश पटवा, लायन अरविंद गुप्ता, लायन अथर खान आदि उपस्थित रहे।