संभाग स्तरीय पिड्डू एवं सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाये हुनर

संभाग स्तरीय पिड्डू एवं सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाये हुनर

इटारसी। संभाग स्तरीय शालेय पिड्डू एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता (Divisional Level School Piddu and Softball Competition) आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के पास सूखा सरोवर मैदान (Sukha Sarovar Ground) पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी श्रीमती शोभा दीवान ने की। कार्यक्रम में सभापति राकेश जाधव, पार्षद जिम्मी कैथवास, मंडल अध्यक्ष अशोक मालवीय, विधायक प्रतिनिधि श्रीकृष्ण यादव, नीलेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला बैतूल (District Betul), जिला हरदा (District Harda) एवं मेजबान जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) की टीमों ने भाग लिया।

Softball 2
पिड्डू 9 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग सॉफ्टबॉल 14,17,19, बालक एवं बालिकाओं की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के सहसंयोजक अश्वनी मालवीय ने बताया बालक वर्ग पिड्डू का फाइनल मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के बीच खेला गया जिसमें नर्मदापुरम जिले की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में फाइनल में नर्मदापुरम जिला एवं बैतूल जिले के बीच खेला जिसमें बैतूल जिले की टीम विजयी रही। सॉफ्टबॉल में बालक एवं बालिकाओं में बैतूल और नर्मदापुरम जिले की टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया।
निर्णायक अंश मालवीय आरजीपीवी यूनिवर्सिटी भोपाल एवं शरद लौवंशी मध्य प्रदेश टीम को आमंत्रित किया था। चयनकर्ताओं ने खेल के आधार पर टीम का चयन किया। टीम देवास एवं इंदौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। समापन समारोह को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल ग्राउंड में बच्चे खेल खेलेंगे। विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी आलोक चौधरी , निधि तिवारी एवं श्वेता रैकवार विशेष रूप से आमंत्रित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!