नवरात्रि पर सफाई का विशेष ध्यान रखेगा नपा का स्वच्छता विभाग

Rohit Nage

इटारसी। शहर हमारा, जिम्मेदारी हमारी के विचार के अंतर्गत नगर पालिका का स्वच्छता विभाग (Sanitation Department) नवरात्रि (Navratri) पर विशेष सफाई अभियान (Special Cleanliness Drive) चलाएगा।
आज इसके लिए नगर पालिका स्वच्छता विभाग की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में द्वारा स्वच्छता प्रभारियों को सफाई कार्य में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने बैठक में सभी स्वच्छता प्रभारियों से कहा कि नवरात्रे में मूर्ति पंडालों के पास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, सभी कर्मचारी यूनिफॉर्म पहनकर आएं, ऐसा न करने पर कर्मचारी को ड्यूटी पर नहीं लिया जाए, सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में मौजूद स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने कहा कि सफाई कर्मी टाइम का विशेष ध्यान रखें। धार्मिक पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!