इटारसी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत विगत 14 सितंबर से जारी स्वच्छता पखवाड़े में मां नर्मदा महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तात्कालिक भाषण, स्वच्छता ही सेवा की शपथ शामिल है।
इसी के अंर्तगत महाविद्यालय के गोदग्राम गोंची तरोंदा में स्वच्छता रैली निकाली गई। पॉलीथीन मुक्त पर्यावरण हेतु कपड़े की थैली का वितरण ग्रामवासियों को किया एवं स्वच्छता की शपथ भी छात्र-छात्राओं को दिलाई गई।
इस अवसर पर पंचायत के विधानसभा प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गोंची तरोंदा स्कूल से शिक्षक, मां नर्मदा स्कूल के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।