पुरानी योजनाओं के पुनर्विकास पर करें कार्य, भोपाल विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
भोपाल। भोपाल में साकेत नगर में भोपाल विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त और खाली पड़े प्लॉट(Plot) का भौतिक सर्वे करे। उनका रिकॉर्ड(Record), नक्शा(Map) और रजिस्ट्री(Registry) अनुसार मिलान करें। अविक्रीत संपत्ति के विक्रय हेतु विज्ञापन निकाले। इसके साथ ही पुरानी योजनाओं के पुनर्विकास के ऊपर कार्य करें। आज संभागायुक्त और अध्यक्ष भोपाल विकास प्राधिकरण कवींद्र कियावत ने समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त आय और कुशल राजस्व वसूली के लिए सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान आवासीय योजनाएं रेरा पंजीयन, निर्माण कार्य प्रगति, भवन अनुज्ञा, विज्ञापन, राजस्व वसूली, लीज नवीनीकरण आदि विषयो पर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए।
लाभ की संस्था बनाए
कवींद्र कियावत ने कहा कि भोपाल विकास प्राधिकरण को लाभ की संस्था बनाए। किसी योजना का विज्ञापन जारी करने से पहले आप सभी संबंधित अधिकारी एक साथ बैठे और हर मुद्दे पर विचार विमर्श करें ताकि अनावश्यक पेपर वर्क में समय व्यर्थ ना हो। कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो। सभी योजना प्रभारी को योजनावार लक्ष्य दिए जाएं। लीज रिन्यू, नामांतरण शुल्क एवं अन्य राजस्व वसूली के लिए योजना के प्रभारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन सभी योजनाओं में जिनमें पेमेंट बकाया है उन सभी आवंटियों को बकाया राशि के लिए नोटिस जारी करें। नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से संबंधित सभी औपचारिकताएं आवश्यक समय में पूरा करे। भोपाल विकास प्राधिकरण को लाभ की संस्था बनाएं। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन बुद्धेश कुमार वैद्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।