होशंगाबाद। सोमवार को पुलिस की टीम ने शराब माफियाओं(Sharab Mafias)के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार गौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी शैलजा पटवा के निर्देशन में की गई। बता दें कि पुलिस की टीम ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिक्री करने के लिए सरदार मोहल्ले में खड़ा है, सूचना मिलने पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। टीम के वहां पहूंचने पर एक व्यक्ति नीले रंग की प्लास्टिक की दो कुप्पियों के साथ पकडा । आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बच्चन सिंह पिता बरियाम सिंह उम्र 38 साल निवासी बंगाली काॅलोनी बताया । पुलिस ने आरोपी के साथ कच्ची शराब जब्त कर उसे थाना कोतवाली लाया गया, जहां आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 506/2020 धारा 342 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दो डंपरो पर भी अपराध पंजीबद्ध
16 अगस्त की रात में मुखबिरों की सूचना पर बिना नंबर प्लेट के दो रेत के डंपर ओबर लोड कर होशंगाबाद से भोपाल की ओर गुजर रहे थे, तभी पुलिस की टीम ने परमश्री गार्डन के पास दोनो डंपरो के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अनिल चौहान निवासी रातीबड, राजकुमार उईके निवासी रातीबड भोपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।