PM Yuva 2.0 Yojana जानकारी, जानें पीएम युवा 2.0 योजना क्या हैं, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, भाषाएं, आवेदन प्रक्रिया और सम्पूर्ण जानकारी
पीएम युवा 2.0 योजना जानकारी (PM Yuva 2.0 Yojana Details 2023)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना (PM Yuva 2.0 Yojana 2023) |
शुरूआत की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
लाभार्थी | भारत देश के युवा |
उद्देश्य | लेखकों को बढ़ावा देना |
छात्रवृत्ति राशि | (50,000 X 6) 3 लाख रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जनवरी 2023 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://innovateindia.mygov.in/yuva/ |
पीएम युवा 2.0 योजना क्या हैं (What is PM Yuva 2.0 Yojana)
प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए देश के युवा लेखकों को 15 जनवरी 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अन्तर्गत देश के युवा लेखकों को नियमों के अनुसार विभिन्न विषयों पर 10,000 शब्दों की एक किताब लिखने का मौका दिया जाएगा।
इसके बाद नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई कमेटी उनमें से 75 उम्मीदवारों का चयन करेंगी। चयनित युवाओं को प्रतिमाह 6 महीन तक 50,000 रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से काफी हद तक पढ़ने लिखने और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय लेखकों के कौशल को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
पीएम युवा 2.0 योजना का उद्देश्य (Objective of PM Yuva 2.0 Yojana)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई पीएम युवा 2.0 योजना का मुख्य उद्देश्य नये लेखकों को अपना कौशल निखारने हैं। ताकि वह हमारे देश की संस्कृति, इतिहास, देश के संविधान और शिक्षा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लिख सकें।
इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को संस्कृति और भारतीय लेखन के इतिहास के बारे में जान सकेंगे। साथ ही भारत के इच्छुक युवाओं को अपने आप को अभिव्यक्त करने और डोमेस्टिक तथा इंटरनेशनल मंच पर भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का एक व्यापक दृष्टिकोण सामने रखने का साहस दिखा पाएगें।
इस योजना के देश के युवा लेखकों को एक ऐसा मंच मिलेगा जहां पर वह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रस्तुत कर सकेंगे। इस योजना के अन्तर्गत युवा लेखकों को 22 भाषाओं में हिस्सा लेने का अवसर दिया जाएगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : गाय भैंस है तो मिलेगा 1.6 लाख रुपये का लोन
पीएम युवा 2.0 योजना में शामिल भाषाएं (Languages included in PM Yuva 2.0 Yojana)
- आसामी
- बंगाली
- गुजराती
- हिन्दी
- कन्नड़
- कश्मीरी
- कोनकनी
- मलयालम
- मणिपुरी
- मराठि
- नेपाली
- उड़िया
- पंजाबी
- संस्कृत
- सिंधि
- तमिल
- तेलगु
- ऊर्दु
- बोडो
- संतालि
- मैथिली
- डोगरी
- अंग्रजी
पीएम युवा 2.0 योजना के लाभ (Benefits of PM Yuva 2.0 Yojana)
- इस योजना के माध्यम से नए लेखकों को अपनी लेखन कौशल को सुधारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
- देशभर में से 75 लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा चयनित किया जाएगा।
- इस योजना में चयनित लेखकों प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से भारतीय संस्कृति और उसके इतिहास से सभी लोगों को अवगत कराया जा सकेगा।
- इस योजना के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं उसकी प्राचीन वीरगाथाओ को भारतीय लेखकों की रूचि बनाया जा सकेगा।
- चयनित किए गए युवकों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में 50 हजार रुपए की धनराशि प्रतिमाह 6 महीने तक दी जाएगी यानी 3 लाख रूपये की राशि एक लेखक को प्रदान की जाएगी।
- प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना के तहत लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
- मेंटरशिप प्रोग्राम के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद लेखकों को उनकी पुस्तकों के सफल प्रकाशन पर 10% की रॉयल्टी दी जाएगी।
- भारतीय संस्कृति एवं साहित्य का आदान-प्रदान इस योजना के माध्यम से विश्व भर में होगा। जिससे कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जैसे विचारों को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम युवा 2.0 योजना हेतु पात्रता (Eligibility for PM Yuva 2.0 Yojana)
- इस योजना का आवेदन सिर्फ भारत देश का नागरिक ही कर सकताा हैं।
- इस योजना में वह नागरिक जो पहले शामिल हो चुकें हैं वह आवेदन नहीं कर पाएगें।
- इस योजना का आावेदन करने के लिए उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना का आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
पीएम युवा 2.0 योजना हेतु दस्तावेज (Documents for PM Yuva 2.0 Yojana)
- आवेदक केे पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की स्वंय की बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक स्वंय का मोबाइल नंबर।
- आवेदक की ईमेल आईडी।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो।
ई-श्रमिक कार्ड के क्या फायदे हैं जाने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी…
पीएम युवा 2.0 योजना आवेदन प्रक्रिया (PM Yuva 2.0 Yojana Application Process)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/yuva/ पर जाना होगा।
- अधिकारिक बेवसाइट पर जाते ही आपकेे सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
- हाेम पेज पर आपको क्लिक हियर टू का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर चयन कर देना हैं।
- इसके बाद आपको सामने पजींयन करें का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा।
- इस फार्म में आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी हैं। और सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
- सबमिट करते ही आपके मोबाइल नबंर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस ओटोपी को दिए गए बॉक्स में डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना हैं।