इटारसी। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय सीपीई इटारसी (PMShri Kendriya Vidyalaya CPE Itarsi) हॉकी (Hockey) 14 बालक टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय की टीम आज राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) से नागपुर (Nagpur) के लिये रवाना हुई।
नागपुर से भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के लिए रवाना होगी। टीम में आश्रय, अदनान, त्रवेश, एकांश, आयुष, अनंत, यश्मित, प्रियांशु, संगम, सक्षम, वैभव, यश, हर्षित, हर्षित कन्थेले, राघवेंद्र, विनायक का चयन हुआ। प्रतियोगिता 25 से 29 सितंबर 2024 तक भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।
उक्त छात्र विद्यालय के खेल प्रभारी अभिषेक संतोरे एवं प्राथमिक शिक्षक अमित प्रसाद के साथ रवाना हुए। विद्यालय के 3 विद्यार्थी तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए मार्ग संरक्षिका शिखा उसरेठे के साथ झाबुआ के लिये रवाना हुए तथा झाबुआ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये फरीदाबाद के लिये रवाना होंगे। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, विद्यालय के हॉकी कोच शेख नियाज एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई प्रेषित की है।