वसंत पंचमी पर कविता संग्रह कतरा का विमोचन किया

  • मानसरोवर साहित्य समिति ने किया आयोजन
  • अभिनेता व कवि नीलेश मालवीय उपस्थित रहे

इटारसी। वसंत पंचमी के अवसर पर मानसरोवर साहित्य समिति के तत्वावधान में ईश्वर रेस्टोरेंट में आयोजित एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक कवियों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं।

मुख्य अतिथि फिल्म, रंगमंच एवं टीवी सीरियल्स के प्रतिभाशाली अभिनेता नीलेश मालवीय मुंबई, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद की राजस्व समिति की सभापति अमृता मनीष सिंह ठाकुर थीं। अध्यक्षता नर्मदा महाविद्यालय में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रो डॉ हंसा व्यास नर्मदापुरम ने की। कार्यक्रम में मानसरोवर के अध्यक्ष राजेश दुबे, सचिव तरुण तिवारी ने विनोद कुशवाहा के नवीनतम कविता संग्रह “कतरा” का विमोचन किया ।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया। विपिन परम्परा के गीतकार गुलाब भूम्मरकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत किशोर पांडे, अजय सूर्यवंशी, ब्रजमोहन सिंह सोलंकी, मदन बड़कुर तन्हाई, स्वर्णलता छेनिया, मोहम्मद आफाक़ आदि ने किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामाशीष पांडे के सुमधुर गायन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इसके बाद ‘कविता की एक शाम’ कार्यक्रम में मशहूर शायर साजिद सिरोंजवी, माखनलाल मालवीय सिवनी मालवा, डॉ श्रीराम निवारिया ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि फिल्म, रंगमंच एवं टीवी धारावाहिकों के अभिनेता तथा बहिर्मुखी प्रतिभा के धनी नीलेश मालवीय ने मुक्तिबोध, धूमिल, रामधारी सिंह दिनकर, भवानीप्रसाद मिश्र, बाबुषा कोहली की कविताओं के भावपूर्ण पाठ से वातावरण को नए आयाम दिए।

विशिष्ट अतिथि अमृता मनीष सिंह ठाकुर ने अपने मानसरोवर साहित्य समिति की सराहना करते हुए नगरपालिका परिषद की ओर से ये आश्वासन दिया कि नगरपालिका सृजनात्मक गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार व इतिहासवेत्ता डॉ हंसा व्यास ने कवि, लेखक एवं उपन्यासकार विनोद कुशवाहा के पांचवे काव्य संग्रह ‘कतराÓ पर विस्तृत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी कुछ कविताओं की समीक्षा भी की। पार्षद अमृता मनीष सिंह ठाकुर, किशोर पांडे, संस्था के अध्यक्ष राजेश दुबे ने मुख्य अतिथि नीलेश मालवीय को तथा अमृता मनीष सिंह ठाकुर, अजय सूर्यवंशी, मानसरोवर के सचिव तरुण तिवारी तरु ने विमोचन समारोह की अध्यक्ष प्रो डॉ हंसा व्यास को सम्मान स्वरूप भगवान बुद्ध की आकर्षक प्रतिमायें भेंट की।

संचालन संस्था के संरक्षक विनोद कुशवाहा ने व आभार प्रदर्शन मानसरोवर के सचिव तरुण तिवारी ने किया। समारोह में लोकप्रिय टीवी सीरियल हप्पू की पलटन के डायरेक्टर राहुल गोयल मुंबई, समाज सेवी महेश रावत, अधिवक्ता मोहन झलिया, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पटेल, सुधीर भैया, परिवर्तन संस्था के संयोजक अखिलेश दुबे, लोक सृजन की अध्यक्ष मनोरमा पांडे मना, डॉ कल्पना विश्वास, साहित्यकार रामवल्लभ गुप्त, वरिष्ठ कवि एसआर धोटे, हास्य व्यंग्य कवि अविनेश चंद्रवंशी, ओजस्वी कवि सुनील जनोरिया, युवा व्यवसायी रवि नंदवानी, भोगीलाल पटेल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: