सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम एवं विद्यारंभ संस्कार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गणतंत्र दिवस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय गंज में मनाया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका शासकीय कन्या विद्यालय स्टेशनगंज श्रीमती उषा कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि युवा व्यवसायी व समाजसेवी शशांक जैन बैसाखिया एवं सरस्वती शिक्षा समिति उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभिषेक तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

वसंत पंचमी के पर्व पर सरस्वती पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार की प्राचीन परंपरा रही है। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में प्रतिवर्ष इसी दिन 3 से 5 वर्ष के बच्चों का शास्त्रसम्मत विधिनुसार विद्यारंभ संस्कार किया जाता है।

यज्ञाचार्य पं. महेश दुबे के द्वारा 61 बच्चों का विद्यारंभ किया गया। श्रीमती मनीषा बिजलानी एवं प्रदीप मालवीय के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति सदस्य, आचार्य परिवार, अभिभावक गण सहभागी बने।

Leave a Comment

error: Content is protected !!