हरिशंकर परसाई जन्मशताब्दी समारोह का समापन 22 अगस्त को ग्राम जमानी में

Rohit Nage

Harishankar Parsai

इटारसी। व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी वर्ष का समापन समारोह 22 अगस्त को उनकी जन्मस्थली जमानी में होगा। कार्यक्रम सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति के हेमंत दुबे ने बताया कि व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का यह जन्मशताब्दी वर्ष है।

वे आजीवन प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्य, संगठनकर्ता और नेतृत्वकारी भूमिका में रहे थे, इसलिए प्रगतिशील लेखक संघ के विगत राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन उनकी कर्मभूमि जबलपुर में जन्मशती वर्ष के आरंभ के साथ ही किया गया। इसके बाद मध्यप्रदेश और देश के विभिन्न भागों में परसाई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित आयोजन किए जाते रहे और इसका समापन परसाई के जन्म स्थान जमानी गांव में किया जा रहा है।

इस दौरान श्री परसाई के आरंभिक जीवन के एक महत्वपूर्ण पड़ाव हरदा जिले के टिमरनी कस्बे से एक सांस्कृतिक यात्रा निकाली जाएगी जो रेहटगांव, सिवनी मालवा और बनापुरा होते हुए 22 अगस्त को जमानी पहुंचेगी जहां शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर वह प्रस्तुति देगी। इस मौके पर विवेचना रंगमंडल, जबलपुर द्वारा परसाई जी की कहानियों पर केंद्रित नाटक का मंचन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रगतिशील लेखक संघ और स्थानीय ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा और इसमें देश भर से उपस्थित होने वाले साहित्यकारों और विद्वानों के अलावा स्थानीय ग्रामवासी, जन प्रतिनिधि और बच्चे भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो अपूर्वानंद, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं प्रख्यात आलोचक, विचारक, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व संपादक, वसुधा एवं राज्य अध्यक्ष, प्रगतिशील लेखक संघ, राजीव कुमार शुक्ल, पूर्व निर्देशक, आकाशवाणी, राजेश जोशी, वरिष्ठ कवि, कुमार अंबुज, प्रख्यात कवि, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, परसाई सम्मान से विभूषित कहानीकार, शैलेन्द्र कुमार शैली, वरिष्ठ कवि और पूर्व महासचिव, तरुण गुहा नियोगी, महासचिव, प्रगतिशील लेखक संघ, अनीस कुमार, राष्ट्रीय संयोजक, एकता परिषद, प्रो रेखा कस्तवार, वरिष्ठ कहानीकार, शिवशंकर मिश्र सरस, प्रख्यात बघेली कवि, प्रकाश दुबे जबलपुर, राकेश दीवान, वरिष्ठ पत्रकार, योगेश दीवान, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

आयोजन समिति के श्रीमती कला बाई कमरे सरपंच, ग्राम पंचायत जमानी, हेमन्त कुमार दुबे, संयोजक, स्थानीय आयोजन समिति प्रो सेवाराम त्रिपाठी, अध्यक्ष रुण गुहा नियोगी, महासचिव सत्यम सत्येन्द्र पाण्डेय, संयोजक, परसाई जन्मशताब्दी समापन समारोह समिति ने साहित्य प्रेमियों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!