21 अगस्त के भारत बंद में शामिल होने आदिवासी समिति में मंथन कर सहमति बनी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर की साप्ताहिक बैठक में 21 अगस्त के भारत बंद के संबंध में विशेष चर्चा की गई। आज बड़ादेव की आरती के पश्चात समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा संविधान में लगातार संशोधन तथा नए-नए कानून लाकर संविधान को कमजोर करने का प्रयास तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के बीच खाई बनाई जा रही है, ताकि दोनों शोषित समाज वर्ग एक दूसरे से अलग रहें।

21 अगस्त क्रीमीलेयर कानून से संबंध भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें समिति द्वारा आसपास के सभी समस्त कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में नर्मदा पुरम पहुंचें। बैठक में बंद को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए सभी ने सहमति जताई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!