नर्मदापुरम। पुलिस द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का किया गया। संगीतमय आयोजन में पुलिस कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई। इस आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम पराग सैनी (Parag Saini), रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल (Smt. Sneha Chandel) समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और शहीदों के बलिदान के महत्व को उजागर करना था।