इटारसी। राष्ट्रीय पोषण माह(National Nutrition Month) के अंतर्गत पोषण मटका(Poshan Matka) कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 24 में किया। इसमें पूर्व पार्षद राकेश जाधव(Former councilor Rakesh Jadhav) तथा सेक्टर सुपरवाइजर दीप्ति शुक्ला(Sector Supervisor Deepti Shukla) उपस्थित रहीं। आंगनबाडी(Anganwadi) में संकल्प का वाचन कर बच्चों को दूध वितरण किया। कार्यक्रम में महिलाएं गर्भवती धात्री एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। अटल बाल पालक सीमा भदोरिया ने हितग्राहियों को पोषपण आहार मुरमुरे, गुड पटटी वितरित की।
वार्ड क्रमांक 14 पोषण माह
वार्ड क्रमांक 14 और आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 31 में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। पोषण माह के अंतर्गत गरीब कल्याण पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को सुना गया। केंद्र पर महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। कार्यकर्ता रश्मि यादव द्वारा वार्ड की जनसंख्या, गर्भवती धात्री, कम एवं अति कम वजन के बच्चों की जानकारी दी। केंद्र पर पार्षद भरत वर्मा, अटल बाल पालक राजेश अग्रवाल, समाजसेवी अमित कापरे, पर्यवेक्षक रेखा मालवीय ने वृक्षारोपण किया गया।