यूनिवर्सल क्लब ने जीती पार्षद कप रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। होली महोत्सव के तहत बंगलिया में हुई रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में यूनिवर्सल क्लब ने जीता हासिल की है।

बंगलिया क्रिकेट क्लब के तत्वावधन में वार्ड 8 उत्तर बंगलिया में होली महोत्सव के तहत रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन हुआ। मंगलवार की रात प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर मौजूद वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया, अखिल भारतीय पासी समाज के नगर अध्यक्ष बाबूलाल कैथवास, वरिष्ठ समाजसेवी महेश बाबरिया और अशोक बोरासी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद विधिवत मैच प्रारंभ हुए।

फाइनल मुकाबला रॉयल्स क्लब और यूनिवर्सल क्लब के मध्य खेला गया, यूनिवर्सल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स जल्दी-जल्दी क्लब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्दी-जल्दी विकेट पतन हुआ, इस वजह से पूरी टीम 41 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह यूनिवर्सल क्लब ने 15 रनों से मैच जीत कर पार्षद कप पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में राकेश बाबरिया, दिलीप बाबरिया, कमलेश बावरिया बिट्टू पासी, विनोद बाबा, विकास कैथवास सहित अन्य का सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!