इटारसी। आज शुक्रवार को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार अकीदत से मना। मस्जिदों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए केवल पांच लोगों ने ईद की नमाज अता की जबकि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अता की।
उल्लेखनीय है कि शासन ने कोविड संक्रमण के चलते ईद मनाने के लिए एक साथ एकत्र नहीं होने के लिए आग्रह किया था और समाज ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए, मस्जिद में केवल पांच लोगों ने ईद पर कोरोना संक्रमण के खात्मे और अमन चैन की दुआ मांगी। कोरोना महामारी के चलते सरकार के निर्देशानुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अपने-अपने घरों पर ही अता की और सभी ने कोरोना महामारी के खात्मे के लिए, मुल्क की तरक्की, सब की हिफाजत, अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी।