शासकीय एमजीएम कालेज में रागमंच का आलाप की प्रस्तुति

शासकीय एमजीएम कालेज में रागमंच का आलाप की प्रस्तुति

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College, Itarsi) में अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय गायक पं.साजन मिश्रा (Classical Singer Pt.Sajan Mishra) द्वारा गायन की प्रस्तुति हुई।

स्पिक मैके इटारसी चैप्टर की अगुवाई में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं जनभागीदारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पद्मभूषण साजन मिश्रा के गायन की प्रस्तुति में प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने अध्यक्षता की।

कार्यक्रम विद्यार्थियों में भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने आयोजित किया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने पं. साजन मिश्रा का स्वागत किया एवं बताया कि भैरव से भैरवी तक जो कविता है, चरितार्थ होती है क्योंकि आप बनारस घराने से हैं। आप ने अपनी गायन की कला को अतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत किया है व 125 देशों में प्रस्तुति दी है। श्रीलंका में प्रथम प्रस्तुति के दौरान 2 लाख श्रोता उपस्थित थे।

पद्मभूषण साजन मिश्रा उनके सुपुत्र स्वरांश मिश्रा, हारमोनियम वादक धर्मनाथ मिश्र एवं तबला वादक रामेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपने शानदार प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं एवं अन्य दर्शकों की मनमोह लिया। श्री मिश्र ने रागमेघ एवं चलो रे मन वृन्दावन की ओर के गायन की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

लता मंगेशकर गायन मंडली के सदस्य श्रीमती दीप्ति कोठारी, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती नीलिमा रोंधे, श्रीमती उमा शुक्ला ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

स्मिक मैके से समन्वयक सुनील बाजपेई, सज्जन लोहिया, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल भी उपस्थित थे। तीन दिवसीय युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागियों को साजन मिश्रा ने प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि के प्रभारी डॉ. ओपी शर्मा ने किया एवं समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!