इटारसी। ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और व्यवस्था जांचने अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी श्रंखला में शासकीय छात्रावास कोहदा का आकस्मिक निरीक्षण ताकू हाईस्कूल के प्राचार्य जेएल चौरे ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य रतनलाल भुसारे और छात्रावास अधीक्षक कुंदन यादव मौजूद रहे।
इस दौरान कुल 49 में से 44 बच्चे उपस्थित और पांच बच्चे अनुपस्थित मिले। श्री चौरे ने शाला का रिकार्ड देखा और आवश्यक निर्देश दिए। गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मौजूद बच्चों ने कविता और भाषण आदि प्रस्तुत किये।
श्री चौरे ने बच्चों को गांधीजी के स्वच्छता अभियान और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरूतियों के बारे में जानकारी दी और देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में बताया। श्री चौरे ने बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचा और संतोषजनक पाया।