– जल्द करेंगे घर वापसी, यूनियन से पहले संघ में थे, फिर लौटेंगे
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन से युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी का मोह भंग हो गया है। उनका कहना है कि यूनियन सही राह पर नहीं है, इसलिए उनको यह संगठन छोडऩा पड़ रहा है। प्रीतम तिवारी ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल को लिखे पत्र में सूचना दी है कि उन्होंने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है।
माना जा रहा है कि प्रीतम तिवारी जल्द ही पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ में वापसी करेंगे। श्री तिवारी ने हालांकि अभी खुलकर कुछ नहीं किया है, लेकिन संघ में वापसी के सवाल से इनकार भी नहीं किया है।
गौरतलब है कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में कुछ लोगों से नहीं बनने के कारण प्रीतम तिवारी ने संघ को छोड़कर यूनियन ज्वाइन की थी। जिन लोगों से परेशान होकर तिवारी ने संघ छोड़ा था, उनमें से ज्यादातर अब संघ छोड़कर यूनियन में आ चुके हैं, ऐसे में तिवारी यूनियन में असहज महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने यूनियन छोडऩे का फैसला किया है। उनके संघ के महामंत्री अशोक शर्मा से अच्छे संबंध हैं, इसलिए माना जा रहा है कि वे संघ में वापसी कर सकते हैं।