इटारसी। किसान यदि 1 मई को इटारसी कृषि उपज मंडी में अपनी उपज विक्रय के लिए लाना चाहते हैं तो वे अपनी उपज नहीं लेकर आएं, उनको या तो वापस जाना पड़ेगा या फिर एक दिन इंतजार में मंडी परिसर में ही गुजारना पड़ेगा।
, कृषि उपज मंडी में 1 मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों ने अवकाश रखा है। ऐसे में नीलामी कार्य होना संभव नहीं है। मंडी प्रबंधन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी उपज लेकर मंडी परिसर में न आएं।