बिना करंट के तार पकड़कर बिजली नहीं मिलने का विरोध जताया

बिना करंट के तार पकड़कर बिजली नहीं मिलने का विरोध जताया

इटारसी। ग्राम जमानी से 3 किलोमीटर दूर विस्थापन गांव नया झालई में गांव के लोगों ने बिजली समस्या से विभाग को अवगत कराने बिना करंट के तार को पकड़कर विरोध दर्ज कराया।
गांव के लोगों का कहना है कि यहां लगभग 1 महीने से बिजली गुल है। यहां 5 पोल गिर गए हैं। पथरोटा विद्युत विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गई है। आदिवासी अंधेरी रात गुजार रहे हैं। आदिवासी सेवा समिति मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा ने बताया कि विगत 5 वर्षों के बावजूद यहां सही तरह तरीके से व्यवस्था नहीं की गई है। प्रत्येक परिवार को 5 एकड़ जमीन घोषणा की गई थी, लेकिन किसी के पास 4 एकड़ किसी के पास 3 एकड़ है और नलकूप भी नहीं लगे हैं। 5 वर्ष बीत चुके हैं। गांव के प्यारेलाल उईके, पाल सिंह धुर्वे, गोरेलाल भलावी, सरवन ककोडिया, कमलेश ककोडिया आदि इस मौके पर मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!