शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह मना

सिवनी मालवा/भोपाल। मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह भोपाल के अंबेडकर मैदान में संपन्न हुआ। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश से आए शिक्षकों के कई संगठनों ने अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम में शिक्षक गुरुजी संगठन और कई शिक्षकों के संगठनों की कई मांगों को लेकर विचार विमर्श किया एवं शासन-प्रशासन से शिक्षकों की विभिन्न मांगों के संबंध में शासन प्रशासन से निराकरण करने पर चर्चा की गई। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राकेश दुबे ने बताया कि हमारा लक्ष्य प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता को लेकर है।
कार्यक्रम में नगर निगम भोपाल महापौर मालती राय, भाजपा आईटी जिला संयोजक भगवत राजपूत, कर्मचारी नेता मुरारी लाल सोनी, उपेंद्र कौशल, जितेंद्र शाक्य, उमेश सोनी, अजेन्द्र सिंह राजपूत, विश्वजीत सिसोदिया आदि उपस्थित रहे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी आमंत्रित किया था किंतु उपस्थित नहीं होने पर दोनों मंत्रियों न संगठन के प्रतिनिधि मंडल को निवास बुलाकर अधिवेशन एवं शिक्षक संवर्ग की समस्याओं पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। रजत जयंती समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन में संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे, जिलाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, राकेश साहू, हरी परेवा, भागीरथ योगी, लोकेश गौर, शैलेंद्र रामटेके आदि उपस्थित थे।