कल से रसूलिया डबल फाटक पर यातायात पुन: शुरू होगा

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर के रसूलिया क्षेत्र में इटारसी भोपाल सेक्शन पर लेवल क्रॉसिंग में निर्माणाधीन ओवरब्रिज में स्लैब का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
यहां से यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अपर कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज सिंह ठाकुर ने संभागीय रेल प्रबंधक से कहा है कि वे 20 दिसंबर से रेलवे गेट खोलने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें। उल्लेखनीय है कि रसूलिया क्षेत्र में ओवरब्रिज में स्लैब कार्य के लिए 19 दिसंबर तक रेलवे गेट क्रमांक 231 डबल फाटक को बंद किया गया था।
CATEGORIES Narmadapuram