सातधारा आश्रम में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए किया भंडारा

नर्मदापुरम। ग्राम पंचायत रंढाल वरंडुआ के बीच मां रेवा के पावन घाट वासेनिया कुटी सातधारा आश्रम पर श्रीश्री 1008 पूज्य गुरुदेव बादाम गिरी जी महाराज द्वारा गायों की सेवा की जाती है।
यहां साल भर नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भंडारा प्रसादी करने का शुभ अवसर परिवार के साथ पूज्य गुरुदेव बादाम गिरी जी महाराज जी के सानिध्य आशीर्वाद से प्रतिदिन भंडारा सदाव्रत किया जाता है। इस आयोजन में समस्त क्षेत्रवासी धर्मप्रेमी बंधु सहभागी रहते हैं। हर वर्ष नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए प्रतिदिन एक-एक भक्त आकर सेवा दे रहे हैं। आज पूर्व सरपंच कन्हैया लाल वर्मा ने परिजनों के साथ परिक्रमा वासियों के लिए भंडारा किया।
CATEGORIES Bhakti