फटाखा बाजार का जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

Post by: Rohit Nage

Public representatives inaugurated the firecracker market

नर्मदापुरम। गुप्ता ग्राउंड में लगने वाले फटाखा बाजार का आज राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने किया। इस अवसर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुप्ता ग्राउंड का फटाखा बाजार का नामकरण संत श्रीरामजी बाबा फटाखा बाजार किया है।

फटाखा बाजार में वार्ड 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय को फटाखा व्यापारी संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, प्रभारी सीएमओ डॉ प्रशांत जैन, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पार्षद तथा पूर्व पार्षद सहित नगरप बड़ी संख्या में फटाखा व्यापारी उपस्थित रहे। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने किया बाजार का निरीक्षण मप्र प्रदूषण नियंत्रण की टीम द्वारा फटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ नपा के कर्मचारी एआरआई रवि सूर्यवंशी, दाताराम सगर, राजकुमार, आरके मिश्रा, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, सुनील रघुवंशी आदि उपस्थित रहे। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया।

error: Content is protected !!