रास्ते में फंसे रेल यात्रियों को निकालने ट्रेन चला रहा रेलवे

रास्ते में फंसे रेल यात्रियों को निकालने ट्रेन चला रहा रेलवे

इटारसी। सेना भर्ती के लिए लागू अग्निपथ योजना के देशव्यापी विरोध के चलते रेल यातायात अभी तक सामान्य नहीं हुआ है। तीन दिनों तक कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। मंगलवार को स्टेशन पर हालात सामान्य नजर आए, हालांकि जीआरपी, आरपीएफ एवं सिटी पुलिस हालात पर नजर रखे हुए हैं।
अग्निपथ के विरोध में हुए उपद्रव के चलते बीच रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा 02354 एसएमवीटी बेंगलुरु-पटना जंक्शन (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। बेंगलुरु-पटना जंक्शन स्पेशल ट्रेन आज एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से प्रस्थान कर 22 जून को विजयवाड़ा, नागपुर, इटारसी, जबलपुर होकर तीसरे दिन पटना जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, आराकोनम, पेराम्बूर, गुडूर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा, स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों को रद्द किया…

इधर अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव के चलते रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मण्डल से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त किया गया। मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल, 12296 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 12577 दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस, 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। आरपीएफ निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से पूरे रेलवे स्टेशन को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सीसीटीव्ही कैमरों के अलावा संयुक्त टीम पूरे परिसर में तैनात है, हर जगह निगरानी बढ़ाई गई है। यात्रियों की भीड़ नियंत्रित की जा रही है। मंगलवार को भी आरपीएफ जवानों ने रेलवे प्लेटफार्म, आउटर एरिया एवं स्टेशन परिसर में जांच की।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!