इटारसी। लगभग तीन दशक पूर्व गठित अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था जनपरिषद का 33 वॉ वार्षिक समारोह भोपाल में आयोजित किया गया।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश आईएस श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मिस टूरिज्म वल्र्ड इंडिया सौन्दर्या गर्ग, मिसेज यूनिवर्स श्रुति पटोले, मिसेज़ इंडिया ग्लोब हेमा बैजल, मिस इंडिया शुभस्टार आशिता कोचर की विशिष्ट उपस्थिति रही। समारोह में भाजपा नेता सुनील तिवारी को धार्मिक-सामाजिक कार्यों मे समाज सेवा हेतु सम्मानित किया गया। जनपरिषद संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी, जनपरिषद महासचिव अजय श्रीवास्तव (नीलू) ने बताया कि यह समारोह भोपाल के श्यामला हिल स्थित राज्य संग्रहालय के सभागार में आयोजित किया गया।
अब तक जनपरिषद के देश भर में 180 तथा विदेशों में 8 अध्याय बन चुके हैं। कार्यक्रम में भोपाल क्षेत्र के अलावा नर्मदापुरम संभाग के जनपरिषद के पदाधिकारियों भी शिरकत की। शहर के समाजसेवी सुनील तिवारी को धार्मिक सामाजिक कार्यों में सहयोग पर सम्मानित किया। तिवारी ने जनपरिषद पदाधिकारियों का आभार जताया है।