इटारसी। बुधवार को दोपहर मौसम बदला और बारिश की बूंदों ने चिलचिलाती धूप और उमस से राहत प्रदान की। मानसून की विदाई बेला है और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) और ग्वालियर संभाग (Gwalior Division) के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जतायी है। नर्मदापुरम में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाले मौसम के आसार मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) ने जताये थे, जिसके तहत इटारसी (Itarsi) और आसपास बारिश हो रही है। नर्मदापुरम में गरज के साथ बिजली गिरने और बिजली चमकने का मौसम भी रहेगा। नर्मदापुरम संभाग में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी वर्षा हो सकती है।