इटारसी। जिले में अब तक भले ही पिछले वर्ष के मुकाबले बारिश का औसत कम है, लेकिन इटारसी (Itarsi) में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक बारिश हो चुकी है। जिले के अन्य किसी सेंटर में पिछले वर्ष के मुकाबले बारिश कम ही है। इटारसी (Pipariya) में अब तक इस सीजन में औसत वर्षा 247.7 मिलीमीटर दर्ज हुई है, जबकि पिछले वर्ष इस तारीख तक केवल 179.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी। इस तरह से इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 68 मिमी वर्षा अधिक हो चुकी है।
पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो इटारसी में सबसे अधिक 46.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसी तरह से पिपरिया में 32 मिमी, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 29.2 मिमी, बनखेड़ी (Bankhedi) में 28.4 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur)में 27.8 मिमी, नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 25.6 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 17 मिमी, डोलरिया (Dolariya) में 10.3 मिमी वर्षा पिछले चौबीस घंटे में दर्ज हुई है, जबकि सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में बारिश नहीं हुई। पिछले चौबीस घंटे में जिले में वर्षा का औसत 24.1 मिमी है। जिले में अब तक 238.7 मिमी वर्षा हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष इसी तारीख तक 310.1 मिमी वर्षा हो चुकी थी।
जलाशयों के हालात
बारिश से बांधों के जलस्तर में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। तवा बांध का वर्तमान जलस्तर 1123.70 फीट है, जो कुल जलभराव क्षमता 1166 से बहुत नीचे है। यानी अभी तवा बांध में कुल जलभराव क्षमता के लिए 42.3 फीट पानी और चाहिए। इसी तरह से रायसेन जिले में बारना बांध का जलस्तर 342.78 मीटर है, जो कुल जलभराव क्षमता 348.55 से 5.77 मीटर कम है। जबलपुर में बरगी बांध भी 412.90 मीटर भरा है, जबकि कुल जलभराव क्षमता 422.76 मीटर है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट का जलस्तर 934.10 फीट पर चल रहा है, जो अधिकतम और अलार्म स्तर 967 से काफी कम है।