इटारसी। रजक समाज (Rajak Samaj) द्वारा दिसंबर में प्रस्तावित रजक रत्न अवार्ड (Rajak Ratna Award)और प्रतिभा सम्मान समारोह (Pratibha Samman Samaroh) स्थगित कर दिया है। रजक जन कल्याण ट्रस्ट के महासचिव राजकुमार मालवीय ने बताया कि यह आयोजन 13 दिसंबर को होना था, लेकिन कोरोनाकाल संक्रमण फिर से बढऩे के कारण इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत अक्टूबर माह में आयोजित बैठक में रजक रत्न अवार्ड और प्रतिभा सम्मान समारोह 13 दिसंबर को करने का निर्णय लिया था। इसे फिलहाल स्थगित किया है। अब यह आयोजन अगले वर्ष करने का निर्णय लिया है। श्री मालवीय ने बताया कि जिलाध्यक्ष कुुलदीप मालवीय, नगर अध्यक्ष संजय बाथरी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से यह आयोजन फिलहाल स्थगित किया है।