इटारसी। रजक समाज ने आज शाम संत श्री गाडगे महाराज चौराहे पर हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter accident) में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)सहित सभी सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
रजक समाज के सभी युवाओं एवं नारी शक्ति ने जनरल विपिन रावत समेत उनकी पत्नी एवं सेना के अन्य अधिकारियों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान अभिषेक कनोजिया, किशन मालवीय, अशोक मालवीय, इंद्रकुमार तिलोटिया, श्याम रजक, वीरेंद्र बाथरी, अमित मनवारे, लोकेश मालवीय, अतुल बाथरी, सुनील भगोरिया, प्रदीप भगोरिया, सुमित बनोरिया, विवेक तिलोटिया, सोनिका कनोजिया आदि उपस्थित रहे।