होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय होशंगाबाद की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) के मार्गदर्शन में गुरुवार को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप अनुसार पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता विकास विषय पर युवा संवाद का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने कहा कि पशुपालन, पशु चिकित्सा एवं डेयरी उद्योग के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस आयोजन के द्वारा विद्यार्थियों में मुर्गी पालन, गाय पालन, बकरी पालन, चरा प्रबंधन आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार कैसे स्थापित किया जाये इसकी जानकारी विस्तार से डॉ संजय कुमार सिंघई एवं डॉ राजेन्द्र शर्मा द्वारा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रागिनी सिकरवार ने बताया कि छात्राओं को स्वरोजगार की ओर ले जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया है। चारू तिवारी ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने पशुपालन के क्षेत्र में छात्राएं किस प्रकार व्यवसाय प्रारंभ कर सकती हैं, वह किस प्रकार एक सफल उद्यमी बन सकती हैं।
मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार सिंघई पशुपालन से रोजगार के अवसर पर कहा कि पशुपालन जब हम व्यवसाय के रूप में करेंगे तब हम आर्थिक लाभ उठा पाएंगे। मुख्य वक्ता डॉ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पशुपालन का क्षेत्र अत्यधिक वृहद है किंतु इसके प्रति लोगों का दृष्टिकोण संकुचित है। पशुपालन के क्षेत्र में पशुधन शक्ति, मनोरंजन का क्षेत्र, स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र, जैविक खाद मुर्गी पालन चमड़ा उद्योग दवाइयों का उद्योग जैविक ईंधन, ऊन का उद्योग, मीट का प्रोसेसिंग, आयुर्वेदिक क्षेत्र, कॉस्मेटिक उद्योग आदि में स्वरोजगार के अवसर आप प्राप्त कर सकते हैं। पशुपालन अधोसंरचना विकास निधि जिसमें आप 10 लाख से लेकर 50 करोड़ तक का ऋण ले सकते हैं, पशु आहार उद्योग स्थापित कर सकते हैं एवं पशुधन बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए छात्राओं को छोटी छोटी इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ रागिनी सिकरवार एवं डॉ आशीष सोहगौरा ने आभार जताया। समिति के सदस्य डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. मनीष चद्र चौधरी, डॉ. नीतू पवार, प्रीति ठाकुर डॉ. रीना मालवीय डॉ. संगीता पारे, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. भारती दुबे, डॉ. सध्या राय, डॉ. दीपक अहिरवार, धीरज खातरकर, डॉ. प्रगति जोशी, दुर्गेश राने, अंकिता तिवारी, श्वेता वर्मा, भारती दीवान, एनसीसी कैडेट, एनएसएस की स्वयंसेविका एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।