सूर्यभान बाबा दरबार में आज रामनवमी को होगा रामसत्ता का आयोजन

Post by: Rohit Nage

लगेगा मेला, राम सत्ता में आएंगे जाने माने मंडल

सिवनी मालवा। ग्राम लोखरतलाई के पास स्थित सूर्यभान बाबा की टेकरी के नीचे रामनवमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सबसे पहले ध्वजारोहण होगा। भवनाथ बाबा की आरती पूजन और कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होगा । आज राम नवमी 17 अप्रैल दिन बुधवार को ग्राम लोखर तलाई सिरुपूरा के बीच स्थित सूर्या भान बाबा के दरबार में मेला एवं रामसत्ता का आयोजन क्षेत्र के अनेक जाने माने मंडल हिस्सा लेंगे जो भजनों की प्रस्तुति देंंगे।

आयोजन समिति के सदस्य गोविंद सिंह काजले ने बताया कि गांव में आयोजित राम सत्ता में क्षेत्र के आमंत्रित मंडल ही हिस्सा लेंगे। लोखरतलाई के जितेंद्र मालवीय ने बताया कि 17 अप्रैल को गांव स्थित सूर्या भान बाबा दरबार पर रात्रि 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पूर्व शाम को बाबा दरबार में ध्वजा रोहण किया जाएगा।

रामसत्ता कार्यक्रम में श्री शिव ज्योति सरगम मंडल तिलाडिय़ा, श्री ठाकुर मंडल ढाबा कला, श्री हरि मंडल रंढाल, मां वैष्णो मंडल सिंगोडी, श्री कृष्ण सुदर्शन मंडल रजोरा जाट के द्वारा प्रस्तुति दी जाएंगी। आयोजन में सहयोगी गोविंद सिंह काजले एवं अमर सिंह मर्सकोले, सरपंच प्रतिनिधि रवि गुप्ता, उप सरपंच नर्मदा चौहान एवं समस्त ग्रामवासी आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!