इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया, खेल खिलाड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मतीन खान, कि सहमति से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ ने 2023 विधानसभा चुनाव हेतू प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है।
नर्मदापुरम संभाग का राम शंकर सोनकर को विधानसभा चुनाव प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का भरोसा दिलाया है वही शुभचिंतकों, मित्रों ने शुभकामनाएं बधाई दी।