हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता के लिए दिया संदेश

हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता के लिए दिया संदेश

इटारसी। रानी अवंती स्कूल इटारसी (Rani Avanti School Itarsi) के विद्यार्थियों ने आज हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को सफल बनाने हेतु देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता के स्लोगन संदेशों द्वारा जागरूक किया।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा (School Principal Dr Pratap Singh Verma) ने विद्यार्थियों को तिरंगे झंडे वितरित किए एवं शपथ पूर्वक प्रतिज्ञा दिलाई की दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 को सभी विद्यार्थी अपने परिवार के साथ अपने घर पर तिरंगे को फहराए । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ अपने-अपने स्लोगन संदेशों द्वारा जागरूकता का प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों को बताया है कि तिरंगा जो हमारे देश की आन बान शान होती है सबसे पहले तिरंगा है जो हमारे त्याग, बलिदान, प्रेरणा, समर्पण, समरसता, एकता, अखंडता, शांति, विकास, खुशहाली का प्रतीक है और यही सर्वोपरि हैं हमारे वीर सैनिक इस तिरंगे की शान में अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं । हमें यह प्रण करना है कि हर घर तिरंगा अभियान को हम सभी के सहयोग से सफल बनाना है।

इस जागरूकता शिविर में उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे, कोऑर्डिनेटर शीशा गोस्वामी, शाइनिंग स्टार कोऑर्डिनेटर सागर मालवीय, अर्चना मसीही, अंजलि कौशल, निकिता बामने, कंचन राजपूत, लीला मेहरा एवं स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!