इटारसी। आज मंडल रेल प्रबंधक पमरे भोपाल मंडल सौरभ बंदोपाध्याय एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन पमरे, भोपाल मंडल श्रीमती वनश्री बंदोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेण्डरी स्कूल न्यू यार्ड, इटारसी के नव-निर्मित विस्तारित भवन का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पमरे भोपाल अजय कुमार दीक्षित, सीनियर डी.ई.एन. श्री वसीम, सीनियर डीएमई डीजल शेड इटारसी जितेन्द्र श्रीवास्तव, डीएमओ रेलवे चिकित्सालय इटारसी शिवम कुलश्रेष्ठ, एडीईएन इटारसी मानसिंह सहित कर्मचारी यूनियन एवं मीडिया की उपस्थिति में संक्षिप्त किंतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत चेयरमेन, विद्यालय मेनेजमेंट कमेटी श्री सचिन आर शर्मा (सीनियर डीईई) एवं विद्यालय प्राचार्य राकेश कुमार सोबती द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानन्द का प्रेरक प्रसंग सुनाकर श्री सचिन आर शर्मा जी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्कूल चलें हम और बंगाली नृत्य प्रस्तुत किया। अपने अतिथि संबोधन में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय जी द्वारा विद्यार्थियों को श्रेष्ठता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। आभार प्रदर्शन प्राचार्य राकेश कुमार सोबती द्वारा किया गया।