इटारसी। 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी के अमृत महोत्सव आरंभ हुआ था जो की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर किया गया। यह महोत्सव 75 हफ्तों का है और 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।
इसी महोत्सव को समझने और मानने आज वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhman Public School) ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश था आज़ादी के 75 वर्षो को मनाना, आज़ादी जिन्होंने दिलाई उन्हे याद कर श्रद्धांजलि देना और साथ ही हमारी युवा पीढ़ी या जो हमारे आने वाले कल है, हमारे बच्चे, उन्हे इस आज़ादी का महत्व समझना और इस आज़ादी के बाद देश को नई दिशा देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम हमारे वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद अनसंग हीरोज के बारे में ˈटैब्लो साथ हमारे देश ने आज़ादी से लेकर इन 75 सालो में क्या हासिल किया उसके बारे में डांस, ड्रामा आयोजित किया गया। स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने मिलकर आज़ादी का अमृत महोत्सव का गीत प्रस्तुति किया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ एवम स्टूडेंट्स के साथ चेयरमैन वर्धमान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्रशांत जैन (Chairman Vardhman Group of Institutions Prashant Jain) और डायरेक्टर श्रीमति रचना जैन (Director Smt. Rachna Jain) के साथ प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत जैन ने बताया की यह आज़ादी हमारे लिए आसान नहीं थी इसमें अनेकों वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है और जरूरी है की अब यह युवा पीढ़ी इस आज़ादी के महत्व को समझें और खुदको इलेक्ट्रॉनिक ड्रग से दूर रखें और देश की उन्नति में अपना योगदान दे।
साथ ही प्राचार्या वर्षा मिश्रा (Principal Varsha Mishra) ने बच्चो को इस महोत्सव को आने वाले सप्ताह में अलग अलग एक्टिविटी के माध्यम से मनाने को कहा और हर घर तिरंगा के तहत आवश्यक रूप से 15 अगस्त को घर में झंडा फहराने को भी कहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन श्रीमति जयंती रॉय के साथ समस्त स्टाफ ने किया।