इटारसी। शहर इटारसी के इतिहास पर लिखी पुस्तक संदर्भ इटारसी का विमोचन समारोह 21 जून, शनिवार को शाम 4 बजे द पार्क क्लब एंड रिसोर्ट के सभागार में होगा।
पुस्तक के लेखक, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि कार्यक्रम में नगर के उन व्यक्तियों का भी सम्मान किया जा रहा है, जो इटारसी एवं इटारसी के बाहर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि 21 जून दिन शनिवार 4 बजे कार्यक्रम के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लें।
उन्होंने बताया कि पुस्तक की कीमत 250 रुपए है, जो कार्यक्रम स्थल पर ही उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिन स्कूलों-कॉलेजों के पास अपनी लायब्रेरी है, वहां पुस्तक नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।

ये रहेंगे कार्यक्रम में अतिथि
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर भाजपा अध्यक्ष राहुल चौरे, वरिष्ठ उद्योगपति कैलाश शर्मा, हेमंत शुक्ला, प्रमोद अग्रवाल।