रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रात: 9: 30 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे

Post by: Rohit Nage

Registrations will start at 9:30 am in the Regional Industry Conclave.
  • पर्यटन, बांस एवं रिन्युवल एनर्जी पर रहेगा विशेष फोकस

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने आज जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 7 दिसंबर की प्रात: 9:30 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्रात: 11 से 12 बजे तक मंचीय कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री विधिवत कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। मंत्री गणों एवं अन्य प्रमुख सचिवों का प्रजेंटेशन होगा। मुख्यमंत्री वन टू वन निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे एवं राउंड टेबल वार उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के पास जारी किए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में पर्यटन, बास उद्योग पर विशेष फोकस रहेगा साथ ही रिन्युवल एनर्जी पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित एमपी आईडीसी के अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण जैसे गुमटी, हाथ ठेले को हटाया गया है और पक्के निर्माण कार्य जो अतिक्रमण में है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

विगत दिनों ब्रिज के नीचे का पक्का अतिक्रमण भी हटाया गया था। विधायक डॉक्टर शर्मा ने बताया कि वार्ड 22 में जो नई कॉलोनी बन रही है वहां नाली रोककर सड़क बना दी गई है जिससे मोहल्ले में पानी भरा रहता है। उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के किनारे के गांव के खेतों में बहाव के कारण रेत भर जाती है। रेत उठाने की परमिशन संबंधित खेत मलिक को दी जाए। बैठक में रैसलपुर में खेती की जमीन, पुरातत्व विभाग की जमीन, अतिक्रमण से संबंधित चर्चा हुई। सोहागपुर विधायक ने सोहागपुर के कुछ स्थानों में सकरी गली को चौड़ा करने एवं व्याप्त अतिक्रमण को सख्ती से हटाने की बात रखी। कलेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

कलेक्टर ने बताया कि तीन नए कानून को लेकर जल्द ही जनप्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। विधायक विजयपाल सिंह ने सोहागपुर में सिविल अस्पताल के बन जाने पर कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में ईसापुर में नल जल योजना, रेन पानी में कतिपय लोगों द्वारा कब्जा करने बालों के विरुद्ध कार्रवाई करने संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!