भोपाल-रीवा-भोपाल के मध्य इटारसी होकर नियमित रेल सेवा का संचालन कल से

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Know, now Patalkot Express will run with these numbers and timings

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) एवं विंध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर रीवा के बीच नई रेलसेवा संचालन करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार और रीवा (Rewa) से शनिवार एवं सोमवार को नियमित रेलसेवा के तौर पर संचालन किया जायेगा। इस नई रेलसेवा की विस्तृत समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी।

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 अगस्त 2024 से अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 अगस्त 2024 से अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:18 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कम्पोजिशन

इस नई रेल सेवा में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!