रोटरी ने पवारखेड़ा सीसीसी के लिए डिस्पोजेबल बेडशीट दी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी (Rotary Club Itarsi) द्वारा 100 डिस्पोजेबल बेडशीट सेट पवारखेड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर हेतु निशुल्क प्रदान की गई।
मानव सेवा की इस पहल में रोटरी क्लब के रितेश महेश्वरी, सत्यम अग्रवाल ,पंकज गोयल, निपुण गोठी एवं समस्त रोटरी क्लब का प्रशासन ने आभार व्यक्त किया है। अधिकारियों ने सभी शहर वासियों से निवेदन किया है घर पर रहेंं, अनावश्यक बाहर ना निकले, मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने आम जनता से अपील की है है कि जनहित मानवहित के इस काम मेंं आप भी आगे आकर सहयोग प्रदान कर सकते है। सहयोग हेतु 9174054819 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!