इटारसी। ऑपरेशन जीवन रक्षक के अंतर्गत आरपीएफ स्टाफ ने रेल से गंभीर घायल एक यात्री को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार मुहैया कराया। आज आरक्षक सतीश चौधाी और दो अन्य आरक्षक राकेश कुमार और सुबोध कुमार खंडवा आउटर पर तैनात थे, सुबह करीब 4:30 बजे ट्रैक पर देखा कि किलोमीटर नंबर 743/36 पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
वह किसी ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था। उसके दोनों पैर कट चुके थे। तत्परता से उच्च अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी देकर स्वयं 108 को कॉल कर उक्त घायल यात्री को ट्रैक से उठाकर 108 की सहायता से उपचार हेतु सरकारी अस्पताल इटारसी पहुंचाया। डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल ने शीघ्रता से उक्त घायल को उपचार दिया। घायल यात्री ने पूछने पर अपना नाम लालबाबू पिता हरिहर सिंह चौहान, पता ग्राम जमुनीपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश व गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस से मुंबई के लिए यात्रा करना बताया। आरपीएफ जवानों ने तत्परता से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।