सड़क दुर्घटनाओं को रोकने आरटीओ ने ये किया

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने आरटीओ ने ये किया

एक किमी लंबे नर्मदा पुल की दोनों तरफ  रेलिंग पर रेडियम पट्टी लगाई
होशंगाबाद। नर्मदा पुल (Narmada Bridge)पर दुर्घटनाओं को रोकने आरटीओ ने पुल की रैलिंग को रेडियम (Radium)पट्टी से सुजज्जित किया है। कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर इन दिनों ट्रैफिक (Traffic)सुधार का कार्य चल रहा है। इसी के अंतर्गत यह कार्य किया गया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया (Manoj Tenguria)और उनकी टीम ने आज नेशनल हाइवे (National Highway)पर स्थित एक किलोमीटर के लंबे नर्मदा ब्रिज की रैलिंग पर दोनों तरफ लगभग 175 रेडियम पट्टी लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की पहल की है। ट्रैफिक सुधार के अंतर्गत पिछले दिनों स्टापर (Stopper), ट्रैक्टर ट्रालियों (Tractor trolleys)सहित संभावित दुर्घटना स्थलों पर भी रेडियम पट्टी लगायी है। नर्मदा पुल पर दोनों साइड की रैलिंग के किनारे धूल मिट्टी जमा होने से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कहीं-कहीं रैलिंग टूटी व उखड़ी हुई भी है। जिसके कारण भी दुर्घटना की आशंका रहती है। कई बार वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों के लाइटों की चकाचौंध के कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन्हीं कारणों से रेडियम पट्टी लगायी जा रही है। इस दौरान पत्रकार संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay), गजेन्द्र राजपूत (Gajendra Rajput), प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta), राज ग्यारे (Raj Gyare) आदि भी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!