नर्मदापुरम। आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल ने आचार संहिता लागू होने के बाद 14 अक्टूबर 2023 से 12 नवंबर 2023 तक नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के समस्त मार्गों पर दिन तथा रात्रि जांच व तलाशी अभियान के दौरान कुल 721 चालानी कार्यवाही कर 6,67000 रुपए राजस्व वसूला।
आरटीओ की इस आचार संहिता में कार्यवाही के दौरान 45 हूटर लगे निजी वाहनों से 106300 लाख रुपए, अनाधिकृत नंबर प्लेट तथा बिना नंबर प्लेट वाले कुल 366 वाहनों से 202000 लाख रुपए तथा अन्य 310 चालानों से 358700 लाख रुपए राजस्व वसूला गया। आचार संहिता में आरटीओ विभाग द्वारा स्वीप प्लान (Sweep Plan) के तहत बाइक रैली का आयोजन किया तथा वाहनों में स्टीकर तथा यात्रियों से सीधे संपर्क करके मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।
रात्रि गस्त व जांच में एसएसटी परिवहन चौकी (SST Transport Post) के साथ संयुक्त जांच में 2 अलग -अलग कार्यवाही में लगभग 4 लाख नगदी जब्त की किये तथा वाहनों को जांचा। जांच करने वाली टीम में आरटीओ निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन विभाग का जांच दल शामिल रहा है। आरटीओ श्रीमती चौहान के अनुसार वाहनों के जांच की ये कार्यवाही आचार संहिता के बाद भी लगातार जारी रहेगी, नियमानुसार न चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही तथा जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।