- कुलामढ़ी, पथोड़ी सहित इटारसी में कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क
नर्मदापुरम। कांग्रेस प्रत्याशी पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने कुलामढ़ी और पथोड़ी सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। वे मतदाताओं से जोश और उमंग के साथ अनोखे अंदाज में मिल रहे हैं। उनका जोश देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा पैदा कर रहा है। मतदाताओं ने इस दौरान उनसे कहा है कि उन्होंने हमेशा से ही क्षेत्र में विकास किया। वे पूर्व में भी विधायक रहे हैं उनकी छवि एक कर्मठ जुझारू व्यक्ति के रूप में रही है। उनके कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हैं वे आज मील का पत्थर हैं। उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में दिए गए योगदान को कोई कैसे भुला सकता है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने कहा कि उनके पास छोटे से छोटा, बड़े से बड़ा कार्य लेकर जाते हैं तो वे उसके लिए कभी मना नहीं करते हैं। वे मानवसेवा को सर्वोपरि मानते हैं। मीडिया प्रभारी भूपेश थापक ने बताया कि नगर का ऐसा कोई कोना नहीं हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच नहीं रहे हैं। छोटी से छोटी गली मोहल्ले और मजरे टोलों में कार्यकर्ता द्वारा पहुंच बनाई जा रही और कांग्रेस प्रत्याशी पं. गिरिजाशंकर शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी पं. गिरिजाशंकर शर्मा को ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन मिल रहा है।