इटारसी। मध्य प्रदेश में मौसम के हाल लगातार बदल रहे हैं। दीवाली की रात से मौसम में ठंडक घुल गयी है और आज सोमवार को सुबह गुलाबी ठंड का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, रात के समय ठंडक बढ़ेगी और रात के पारे में भी कमी आएगी। ऐसा हवा के रुख के बदलने के कारण हो रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में गर्म एहसास हो रहा था, हालांकि, दीपावली के बाद फिजाओं में ठंडक घुलने से ठंड का अहसास होने लगा है।