शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

दादर-बलिया-दादर के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाई

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-बलिया-दादर (Dadar-Ballia-Dadar) के मध्य चलाई जा रही त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Special Train) के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भोपाल मण्डल (Bhopal Division) के हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), रानी कमलापति (Rani Kamalapati) एवं बीना स्टेशन (Bina Station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा पहुंचकर, 01.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 02.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 02.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 04.05 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 06.45 बजे बीना पहुंचकर, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुंचकर, 11.45 बजे बीना से प्रस्थान कर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 13.55 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 15.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.18 बजे हरदा पहुंचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News